बसना :गाय बछडा को कत्लखाना ले जा रहे युवक गिरफ्तार

बसना( काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक 10.12.2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम गढफुलझर से पाईकमाल ओडिसा की ओर गाय बछडा को हांकते हुए कत्लखाना ले जा रहे है मुखबिर सूचना पर पुलिस की टीम बताये गये स्थान पर पहुंची जहां कुछ व्यक्ति गाय बछडा को हकालते जा रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकडे जिनसे नाम पता पुछने पर 1. नरेन्द्र दास मानिकपुरी पिता देवालदास मानिकपुरी उम्र 20 साल साकिन पिपलखुंटा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 02. मनबोध साहू पिता बिठ्ठल साहू उम्र 48 साल साकिन पौंसरा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया जिन्हे उक्त मवेशियों को रखने एवं ले जाने के संबंध में वैध दस्तावेज पस्तुत करने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिश दिया गया जो जवाब में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिख कर दिया जिस पर गवाहों के समक्ष 21 नग छोटा बडा गाय जिसमे 03 नग बैल, 05 नग बछडा व 13 नग गाय कीमती 34000/- रूपये गवाहों के समक्ष बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने 10-LCG, 4-LCG, 6-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























