सेल्फ स्टार्टर चोरी मामला दर्ज

महासमुंद@ काकाखबरीलाल।देवेन्द्र कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कौंदकेरा थाना व जिला महासमुंद का निवासी है, स्नातक तक पढाई किया है। खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 19.11.24 के रात करीब 08.00 बजे अपने ट्रेक्टर क्र0 CG 06 GV 8894 को अपने घर ब्यारा में खडी कर अपने घर चला गया । दिनांक 20.11.24 के सुबह करीब 08.00 बजे घर ब्यारा में अपने ट्रेक्टर के पास जाकर देखा तो ट्रेक्टर का सेल्फ स्टार्टर नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रेक्टर का सेल्फ स्टार्टर कीमती लगभग 8000 रूपये को चोरी कर ले गया है। बीती रात को ही गांव का रहने वाला योगेश्वर चन्द्राकर के पास भी ट्रेक्टर है जिसका भी सेल्फ स्टार्टर एवं प्रेमलाल साहू के ट्रेक्टर का टोचन पट्टी को भी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। इसके कुछ दिन पूर्व भी गांव का खम्भन चन्द्राकर के ट्रेक्टर का नागर एवं भूपेन्द्र चन्द्राकर व संजय चन्द्राकर के नलकुप के केबल वायर को काट कर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























