सरायपाली
सरायपाली : तु हमको समझाने वाला कोन होता है कहकर मारपीट

सरायपाली. चुडामणी भोई ने सिघोंड़ा आरक्षी केन्द्र रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मौलीखार में रहता है खेती मजदुरी का काम करता है दिनांक 28 अगस्त के रात्रि करीबन 08:30 बजे गांव के संजय प्रधान व विजय प्रधान द्वारा शराब पीकर मोहल्ले में हो हल्ला कर रहे थे कि वह उन्हे मेरे घर के पास मत चिल्लावो बोलने पर वे दोनो उनके साथ वाद विवाद कर तु हमको समझाने वाला कोन होता है कहकर अश्लील गाली गलौज कर आज तुझे जान से मार देंगे कहकर हाथ मुक्का से मारपीट किये है जिससे उनके बांये सीना के पास व बांये हाथ में चोट लगा है। लडाई झगडा व मारपीट को उनके भाई शेषदेव, ऋषिकेश दोनो देखे व छुडाये है पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























