महासुमंद

जिला जनसम्पर्क के वाहन चालक हुए पुरस्कृत

आज 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरा होने और 76 वां स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में जिला जनसम्पर्क कार्यालय में कार्यरत वाहन चालक तुलाराम गायकवाड़ को उनके उत्कृष्ट कार्य सम्पादित करने पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर ने आज मंच से पुरस्कृत किया। इस दौरान कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल, सीईओ एस. आलोक, वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत सहित अपर कलेक्टर ओ.पी. कोसरिया, अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, जनसम्पर्क अधिकारी शशिरत्न पाराशर, हेमनाथ सिदार, अधिकारी-कर्मचारी सहित मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे। गायकवाड़ को जनसम्पर्क संचालनालय के अधिकारियों द्वारा भी बधाई दी गई। तुलाराम गायकवाड़ 2 जुलाई 2011 से जनसम्पर्क विभाग में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। वे लगभग 11 साल से धूप, बारिश की परवाह किए बिना राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के समाचार फोटो कव्हरेज के लिए कार्यालय के अधिकारी और फोटोग्राफर एवं पत्रकारों को कार्यक्रम स्थल तक सकुशल और सुरक्षित लाने ले जाने का काम को बखूबी निभा रहे है। वे अपनी पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों का दायित्व निभाते आ रहें हैं। उनके इस 11 साल की सेवा को देखते हुए आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि इससे पूर्व जिला चयन समिति द्वारा 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस 2021) को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सहायक जनसम्पर्क अधिकारी हेमनाथ सिदार को और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस 2022) को सहायक ग्रेड-01 श्री सुखराम श्रीवास को भी उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया था।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!