महासमुंद: घर में चोरों ने बोला धावा ले उडे कीमती सामान

महासमुंद@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र अंतर्गत घर में चोरी का मामला सामने आया है। किरण पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 03 ईमलीभाठा महासमुंद की निवासी है MSC जू लॉजी की पढाई कि है शिक्षा विभाग महासमुंद में सहायक ग्रेड-02 के पद पर शा0 उ0 मा0वि0 बिरकोनी महासमुंद में पदस्थ है वर्तमान में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुंद में कार्यरत है दिनांक 01/10/2025 को वह अपने मायका कोरबा गयी थी, अपने घर की साफ सफाई के लिए राखी मानिकपुरी को रखी है जो प्रतिदिन साफ सफाई करने घर आती है, दिनांक 04/10/2025 के शाम 06/00 बजे घर की साफ सफाई कर घर का लाईट जलाकर चली गयी थी दिनांक 05/10/2025 के सुबह 11/00 बजे राखी मानिकपुरी घर काम करने आयी तब देखी तो घर का मेन गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन उस गेट का अंदर से सिटकनी बंद था,जिसे किसी तरह खोलकर घर अंदर गयी घर अंदर जा कर देखी तो सामान बिखरा हुआ था, दरवाजा टुटा हुआ था, जिसकी सूचना दिनांक 05/10/2025 को सुबह 11/15 बजे दी, फिर घटना की सूचना मिलने पर अपने घर आकर रात्रि 09/30 बजे पहुंचकर घर का सामान चेक करने पर घर में रखा हुआ 01 नग लैपटॉप एचपी कंपनी और 04 जोडी चांदी का पायल, गुल्लक में रखा हुआ लगभग 1500/रूपये, 01 नग ट्राली बैग, 04 नग पर्श में रखा हुआ दस्तावेज कुल कीमती 25000/रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है घर में लगा सीसीटीव्ही फूटेज चेक करने पर जिसमें चोरी करने वाले व्यक्ति लोग दिखाई दे रहा है, पुलिस ने 305(a)-BNS, 331(4)-BNS























