सरायपाली

पीसीएस के तानाशाही रवैया से परेशान खिलाड़ी… माँ शारदा इलेवन टीम पर लगाया प्रतिबंध तो खिलाड़ियों ने की थाने में शिकायत… पार्षद रैना ने कही यह बड़ी बात..

सरायपाली @काकाखबरीलाल। फुलझर क्रिकेट समिति सरायपाली और बसना के सदस्य टीम माँ शारदा इलेवन क्रिकेट टीम और अंतरझोला टीम को समिति द्वारा तीन वर्षों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है । इस प्रकार नये नियम को सोसल मीडिया में शेयर कर खिलाड़ियों पर दबाव बनाया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों में काफी रोष है। इस संबंध में माँ शारदा इलेवन के खिलाड़ियों ने समिति पर भेदभाव और तानाशाही का आरोप लगाया है।
खिलाड़ी शरद गोस्वामी ने बताया कि माँ शारदा इलेवन टीम में अंचल के डोंगीझरन , अतंर झोला , नीमगांव सहित जोगनिपाली गांव के खिलाड़ियों पर भी दबाव बनाया जा रहा है। शारदा इलेवन की टीम पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंचल का नाम रौशन कर रही है जिस पर समिति द्वारा खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई करने के बजाय खिलाड़ियों को दुर्भावनावश हत्तोसाहित कर रही है जिसको लेकर माँ शारदा इलेवन के खिलाड़ियों ने सरायपाली विधायक व बसना विधायक सहित थाने में शिकायत कर उचित न्याय की मांग की हैं।

नगरपालिका सरायपाली के पार्षद हरदीप सिंह रैना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “खेल में राजनीति नही होनी चाहिए, सरायपाली के युवा प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने और खेलने फुलझर क्रिकेट संघ रोक रहा है खिलाड़ियों पर अनावश्यक प्रतिबंध लगा रहे हैं यह बर्दाश्त से बाहर है खिलाड़ियों को खेलने से रोकने वाली समिति पर प्रतिबंध की मांग हम करेंगे !”

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!