छत्तीसगढ़
बेरोजगारी का हाल ऐसा कि चपरासी और ड्राइवर के लिए M-com, MCA पास युवा भर रहे हैं फार्म

देश में बेरोजगारी कितनी है इसकी तस्वीर नरसिंहपुर में देखने को मिली जहां जिला कोर्ट में चपरासी पद की भर्ती के लिए बड़ी-बड़ी डिग्री वाले भी इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे। आपको बता दें कि नरसिंहपुर जिला कोर्ट में चपरासी के तीन और ड्राइवर के 9 खाली पदों पर नौकरी पानी के लिए करीब 7 हजार आवेदकों ने फॉर्म भरे थे। इन आवेदकों में 10वीं, 12वीं तो छोड़िए एमए, एमकॉम, एमएड और MCA करने वाले तक शामिल थे। चयन प्रक्रिया 26 और 27 दिसंबर को पूरी हुई।
AD#1
























