महासुमंद

महासमुन्द : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम

शिक्षार्थियों के आंकलन हेतु 23 मार्च को महापरीक्षा अभियान का आयोजन

महासमुंद।उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 23 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रौढ़ शिक्षार्थी के आंकलन के लिए महापरीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री कमल नारायण चंद्राकर ने बताया कि जिले में आंकलन के लिए 823 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उक्त केन्द्र के लिए 823 केन्द्राध्यक्ष सह मूल्यांकनकर्ता, पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। जिला व विकासखण्डवार मॉनिटरिंग दल का गठन कर लिया गया है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के 9040 असाक्षर महापरीक्षा अभियान में शामिल का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षार्थी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय दिया जाएगा।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी समिति जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खण्ड परियोजना अधिकारी विकासखण्ड साक्षरता मिशन प्राधिकरण को महापरीक्षा अभियान के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। इससे पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री एस. आलोक द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लिया गया। संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि शिक्षार्थी आंकलन में गुणवत्ता बनाए रखने की दृष्टि से यह आवश्यक है कि केवल ऐसे शिक्षार्थी ही आंकलन में शामिल होंगे जिन्होने 200 घण्टे की पढ़ाई पूरी कर ली हो व जिनका नाम उल्लास पोर्टल में अपलोड हो और जिनके द्वारा उल्लास साक्षरता केन्द्र में उल्लास प्रवेशिका का पठन.पाठन पूर्ण कर लिया गया हो। परीक्षा का कुल समय तीन घण्टे है यह जानकारी शिक्षार्थियों को पूर्व में ही प्रदान कर दी गई है। प्रश्न पत्र के तीन भाग पढ़ना, लिखना और गणित है। प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा और सभी प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!