महांसमुद : धारदार हथियार से मारपीट मामला दर्ज

तुमगांव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रूपकुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.07.2023 के रात्रि करीबन 12.30 बजे मोबाईल के माध्यम से लडके गौतम का दोस्त मोहित साहू ने फोन कर बताया कि , गौतम साहू, खिलेश साहू, भूपेन्द्र साहू , छबी सिन्हा, महेश निषाद के साथ ज्ञानी ढाबा तुमगांव में खाना खाने आये थे खाना मांगने पर आधा घन्टे बाद भी खाना नहीं ला रहे थे ढाबा में और बैठे लोगो को खाना दे रहे थे जिन्हें हमें खाना क्यों नहीं दे रहे हो बोलने पर खाना नहीं मिलेगा यहां से चले जाओ कहने लगा फिर इतने देर बैठा कर खाना नहीं दे रहे हो बोलने पर खाना नहीं मिलेगा यहां से चले जाओ कहकर अश्लील गाली गलौच करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे हुए धारदार हथियार से गौतम साहू के सिना के निचे दाहिने साईड को मार दिया जिससे खुन निकलने लगा जिसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती किया गया है तब अपने भतीजा गोवर्धन साहू निमेश साहू के साथ जिला अस्पताल महासमुंद जाकर देखे पुत्र गौतम साहू स्ट्रेचर मे लेटा हुआ था . पुलिस ने 294-IPC, 324-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.