महासुमंद

महासमुंद : : पोषण भी, पढ़ाई भी तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

महिला एवं बाल विकास विभाग, शहरी परियोजना महासमुंद द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमता निर्माण के उद्देश्य से तीन दिवसीय ’पोषण भी, पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के शारीरिक, मानसिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक एवं सामाजिक विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नवीनतम शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विकसित पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देना था। 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए ’प्रारंभिक प्रोत्साहन’ नवचेतना पाठ्यक्रम लागू किया गया है। 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए ’अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन’ के तहत ’आधारशिला पाठ्यक्रम’ को अपनाया गया है। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के संज्ञानात्मक, भाषा, संवेगात्मक, रचनात्मक, शारीरिक और सामाजिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

महासमुंद शहरी परियोजना के कुल 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण, केस स्टडीज, एवं नवीनतम शैक्षिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। इस तरह, ’पोषण भी, पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नवीनतम शिक्षा और पोषण नीतियों से जागरूक किया गया।

आज अंतिम दिन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय ने पोषण 2.0 की अवधारणा को व्यवहारिक तरीके से बताया। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों के अनुरूप और निर्धारित किए गए लक्ष्यों के अनुरूप हमें कार्य करना है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को और ज्यादा प्रभावी बनाना है जहां केवल पोषण की ही बात नहीं होगी बल्कि पढ़ाई को भी विशेष प्राथमिकता में रखा गया है। सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री पोषण साहू ने शासकीय योजनाओं की जानकारी और महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी। साथ ही सुशासन की अवधारणा को स्पष्ट किया। प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षक श्री सत्यनारायण दुर्गा के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योग के महत्व को बताया गया एवं महत्वपूर्ण योग विधाओं का प्रदर्शन कर स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए अपनाने की सलाह दी गई। प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी श्रीमती शैल नाविक, पर्यवेक्षक शीला प्रधान सहित शहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!