महासुमंद
महासमुंद :ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पाबंदी

महासमुंद ( काकाखबरीलाल). परीक्षा कार्यक्रम 2023 को मद्देनजर रखते हुए 22 फरवरी से 31 मई 2023 तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिका निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले प्रतिबंध लगा दिया गया है। विगत मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल, हाय सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च 2023 तक एवं विश्वविद्यालयीन परीक्षा 1 मार्च 2023 से 25 मई 2023 तक आयोजित होगी। बच्चों की पढ़ाई किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन् न हो यह प्रतिबंध लगाया गया है। विशेष परिस्थितियों एवं शासकीय कार्यों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग करने के लिए संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों एव उपरोक्त अधिनियम में उल्लेखित शर्तों के अधीन देंगे।
AD#1






















