बसना :छेरछेरा की राशि से आकर्षक बाल उद्यान


बसना (काकाखबरीलाल). शासकीय प्राथमिक शाला चनाट में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें प्रधान पाठक निलाम्बर नायक ने समिति के समक्ष प्रांगण मे बगीचा निर्माण करने प्रस्ताव रख विस्तार से बताया कि 20 नग पाम के पौधे के साथ 10 नग विद्या पत्ती के पौधे लगाने
से विद्यालय की शोभा बढ़ जाएगी जिसे समिति के सदस्यों ने सहमति जताई। इस पर होने वाले खर्च को लेकर सभी ने निर्णय लिया कि पूस पुन्नी त्यौहार के अवसर पर लोगो से छेर छेरा के सहयोग मांग कर यह संकल्पित कार्य किया जा सकता है। प्रधान पाठक श्री नायक के साथ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्य एवं पालक ने मिलकर घर-
घर जाकर छेर छेरा माँगा और लगभग साठ हजार की राशि एकत्र कर बहुत ही आकर्षक बाल उद्यान प्राथमिक शाला चनाट प्रांगण में तैयार हो गया। गणतंत्र दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर बाल उद्यान का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें चनाट की सरपंच श्रीमती हेमकुंवर रमेश पटेल ने फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि नितेश पटेल द्वारा पौधा का फीता काटा गया पश्चात उपस्थित सभी ग्रामीण जनों ने एक-एक पौधा का फीता काटा, एवं रख रखाव के लिये सभी संकल्पित हुए। उक्त अवसर पर भारत पटेल, मोहन पटेल जयकुमार पटेल, कुंजन पटेल, रमेश पटेल लवकुमार, राजकुमार नायक जयवन पटेल, राधेकृष्ण नायक, कमलदेव, ऋषि पटेल, तिहारु पटेल एवं सभी ग्रामीण जन, आयोजक समिति शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। संचालन निलांबर नायक ने किया। संकुल समन्वयक रोहित पटेल का सारगर्भित उद्बोधन हुआ । निलकुमार पटेल व्यवस्था, देखरेख किये। इस कार्य के लिये सभी आगंतुक जनों ने प्रशंसा की।

























