बसना
बसना:जमीन पर सो रही थी… सांप ने काटा


बसना। भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम
बुटीपाली में सांप के डसने से 16 वर्षीय
नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस से मिली
जानकारी के अनुसार 19 जून को ज्योती
यादव पिता झिंगू यादव 16 साल निवासी
बुटीपाली जमीन पर सो रही थी। रात लगभग
02 बजे उसे करायत नाम जहरीले सांप ने
डस लिया। उसे इलाज के लिए शासकीय
अस्पताल बसना ले जाया गया। जहां इलाज
के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने
मामले की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर
कार्यवाही विवेचना में लिया है।

AD#1

























