बसना: बस की ठोकर से युवक की मौत
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सीताराम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कंचनपुर में रहता है ग्राम जेराभरन में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत उ कि दिनांक 18/04/2024 को घर से रात्रि करीबन 09.00 बजे भतीजा राम प्रसाद पटेल अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा डिलक्स क्रमांक CG 06 K 5854 में कंचनपुर सांकरा से पिपलीपाली ईट रचने अपने अन्य साथी रामनाथ पटेल, खेमलाल पटेल, डिग्रीलाल पटेल के साथ अलग अलग मो0सा0 से जाने के लिये निकला था कि रात्रि करीबन 09.40 बजे ग्राम सराईपाली बरोली रोड के पास पहुंचा था कि बरोली तरफ से आ रही पीले रंग की स्कुल बस क्रमांम CG06 H 0109 का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार, लापरवाही पूर्वक चलाकर मो0सा0 क्रमांक CG 06 K 5854 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मोटर सायकल चालक भतीजा रामप्रसाद पटेल वही गिर गया जिससे भतीजे के सिर एवं दोनो पैर में चोट आया व मो0सा0 क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु शासकीय असपताल बसना लाये थे जहां ड0 साहब ने चेक कर उचित ईलाज हेतु रिफर करने पर रायपुर लेकर जा रहे थे कि साल्हेतरई बाध के पास पहुंचे थे उसी दौरान भतीजे का फौत हो गया। पुलिस ने304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.