सारंगढ
सरसीवा :भजन मेला के पास से मोटर साइकिल चोरी मामला दर्ज


सरसीवा. आरक्षी केन्द्र में किशन लाल चन्द्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चोरभटठी का निवासी है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 02.01.2023 से 04.01.2023 तक ग्राम बालपुर में भजन मेला का आयोजन था जिसमें वह दुकान होटल लगाया था दिनांक 04.01.2023 को भजन मेला के पास आंगनबाडी था जिसमें वह अपने मोटरसायकल हिरो पैशन एक्स प्रो क्रमांक CG 11 AJ 9103 को रखा हुआ था रात्रि करीबन 08 बजे कुछ काम से मोटरसायकल लाने के लिये गया तो वहां पर मोटरसायकल क्रमांक CG 11 AJ 9103 नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























