
रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
रायपुर- छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी की प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर अनामिका पाल ने बताया की वर्तमान सरकार किसान विरोधी मजदूर विरोधी एवं गरीब विरोधी सरकार है और इसका प्रमाण वह लगातार अपने कुछ फैसलों से देती आ रही है, डॉ अनामिका पाल ने कहा भाजपा सरकार लगातार झूठे वादे झूठे घोषणाओं से गरीब जनता को लुभाने की कोशिश करती आ रही है पर इस बार यह जनता सब समझ चुकी है और तैयार है कि भाजपा सरकार को गिराकर रहेगी। रमन सरकार कहती है की हम किसान हित की बात करते हैं लेकिन यदि किसान हित मजदूर हित गरीबों का हित यह सरकार सोचती तो क्या गरीब मजदूर किसान को सड़क पर उतरकर धरने देने की आवश्यकता होती? आज आज छत्तीसगढ़ का एक भी वर्ग इस सरकार से संतुष्ट नहीं है चाहे वह शिक्षा मित्र हो या आंगनबाड़ी बहने हो मितानिन बहने हो या रसोईया साथी हो यह कोई भी वर्ग वर्तमान सरकार से खुश या संतुष्ट नहीं है हर वर्ग को अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। 14 साल के शासन के बाद भी रमन सरकार ने इन को संतुष्ट नहीं कर पाया तो यह कैसी सरकार है और क्यों नहीं सरकार हो हमें हटा देना चाहिए। छत्तीसगढ़ की अस्मिता की बात करें तो यह सरकार कभी भी छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की फिक्र नहीं की आज आउटसोर्सिंग शराब चारों तरफ बीमारी कि जैसे फैली हुई है और इसका जवाबदार सिर्फ और सिर्फ रमन सरकार है एक और रमन सरकार महिला सम्मान की बात करती है और वहीं दूसरी ओर शराब जैसे कुरीति को जो कि हमारे समाज के विकास के लिए सबसे बड़ी बाधा है समाप्त करने की वजह अपने ठेके दे दिया तो यह कैसी सरकार है और कहां जनता की जीत होती है? हर तरफ लोग परेशान हर तरफ लोग नाराज पूरे छत्तीसगढ़ का यही हाल है तो हम कैसे कह सकते हैं कि यह सरकार गरीब किसान मजदूर या महिलाओं के लिए कुछ योजना बनाई हैं उनकी सारी योजनाएं उनसे संबंधित लोगों तक ही सीमित है तो यह सरकार क्यों रहनी चाहिए जब जनता को ही फायदा ना हो जनता अपने हित के लिए जनता अपने विकास के लिए सरकार चुनती है लेकिन जब उसी सरकार से वही जनता परेशान हो तो क्यों ना उसे हटाना चाहिए आज वर्तमान में अगर देखा जाए तो धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है किसान परेशान हैं और अगर देखा जाए तो आए दिन किसान कर्ज से आत्महत्या करने को मजबूर है और जवाबदार यह रमन सरकार है तो क्या सिर्फ और सिर्फ सरकार किसान मजदूर वर्ग को महज एक वोट बैंक समझती है। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ वासियों को चलने की बात सोचकर यह रमन सरकार राज कर रही है परंतु अब हर वर्ग जाग उठा है हर वर्ग आंदोलन में है हर वर्ग धरना प्रदर्शन कर रहा है यह इस बात का परिचय है कि अब रमन सरकार अपने झूठे वादे और घोषणाओं से जनता को चल नहीं पाएगी आज जगह-जगह जनसंपर्क यात्रा किया जा रहा है जो कि सिर्फ सिर्फ और सिर्फ झूठा दिखावा है अगर रमन सरकार 14 सालों में कुछ बेहतर कर दिखाती तो आज जनसंपर्क के लिए यह बहाने नहीं ढूंढती तो स्पष्ट है कि रमन सरकार किसान गरीब महिलाओं और हर वर्ग के लिए आंख में चुभ रही हर तरफ आंदोलन 14 साल में ऐसे कई कांड हुए जिसकी वजह से रमन सरकार अब अपने को साबित करने के लिए जनसंपर्क यात्रा का बहाना ढूंढ रही जबकि यह कोशिश उनकी नाकामयाब रहेगी क्योंकि किसान भाई मजदूर भाई आंगनबाड़ी बहने शिक्षामित्र मितानिन बहने रसोईया साथी सब समझ चुके हैं और विशेष तौर पर हमारे युवा बेरोजगार साथी भी यह समझ चुके हैं कि रमन सरकार सिर्फ और सिर्फ अमीरों की सरकार है।

























