सरायपाली

IPL क्रिकेटट मैच में सट्टा खिलवाते 01 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सरायपाली (काकाखबरीलाल).  सरायपाली थाना क्षेत्र में मुम्बई इंडियन एवं दिल्ली केपिटलस मैच में बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम पर रूपयें पैसे का दांव लागाकर आॅनलाईन IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेला जा रहा है। सायबर सेल की टीम सरायपाली क्षेत्र के कुछ नामचीन सटोरियों को चिन्हांकित कर उसपर नजर रखी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम झिलमिला फारेस्ट नाका सराईपाली में एक व्यक्ति आई0पी0एल0 सट्टा खेला रहा है सायबर सेल एवं थाना सराईपाली की टीम तत्काल झिलमिला पहुचकर घेराबंदी करके मुखबीर के बताए अनुसार एक व्यक्ति को पकड़ा जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम हेमन्त साहू पिता सनेही साहू उम्र 34 साल निवासी ग्राम कढ़ारी थाना बारहद्वार जिला जांजगीर चम्पा हाल मुकाम झिलमिला वार्ड नो 08 थाना सरायपाली बताया।

आईपीएल क्रिकेट मैंच का लाईन नम्बर लेकर सट्टा खिलवा रहा था। आईपीएल क्रिकेट मैंच सट्टा-पट्टी खिलाने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाईल वीवो कम्पनि का कीमती 5000 रूपयें, 01 नग सट्टा-पट्टी,01 नग डाट पेन, नगदी रकम 2780 रूपयें जुमला कीमती 7780 रूपयें को जप्त कर थाना सरायपाली में धारा 4 क जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर एवं अनु. अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मेंतथा थाना प्रभारी सरायपाली वीणा यादव के नेतृत्व एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि मुरलीधर भोई प्रआर. मिनेश सिंह आर हेमंत नायक, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव,संदीप भोई ,शुभम पाण्डेय, रवि यादव, अजय जांगड़े द्वारा की गई।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!