रोहिना में 32वां राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न,56 टीमों ने लिया था हिस्सा

रिपोर्टर – संतोष पटेल
●जांजगीर की टीम रही विजेता।
सरायपाली:- युवा आजाद समिति रोहिना द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 32 वां छग राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 56 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें जांजगीर की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार चौथी बार खिताब अपने नाम किया। जांजगीर ने फाइनल मुकाबले में रायगढ़ टीम को पराजित किया। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः बलौदाबाजार एवं अमरवा की टीम रही। खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया ।
प्रतियोगिता का समापन समारोह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मानवेंद्र सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में तथा महासमुंद जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विनय कुमार लंगेह (आईएएस) एवं वन मंडलाधिकारी आलोक तिवारी की विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से लोगों का मनोरंजन तो होता ही है साथ में समाज में स्वस्थ वातावरण का भी निर्माण होता है ।रोहिना में इस तरह के खेल का सुंदर आयोजन कर पूरे क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है ।पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पिछले 32 वर्षों से इतनी बड़ी प्रतियोगिता को इतने शानदार एवं व्यवस्थित रूप से करने के लिए युवा आजाद समिति के सदस्य साधुवाद के पात्र हैं। खेल प्रतियोगिता से ही युवाओं के भीतर छुपी प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है।एसडीएम विनय कुमार लंगेह ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण अंचलों में होता रहना चाहिए। इससे युवाओं में टीम भावना के साथ साथ आपसी सहभागिता की भावना विकसित होती है। डीएफओ आलोक तिवारी ने अपना परिचय एक खिलाड़ी के रूप में कराते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल से भी बच्चों को जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि पढ़ाई का जितना महत्व है आज खेलों का भी उतना ही महत्व है। वे चाहे तो खेल को कैरियर के रूप में भी चुन सकते हैं। दर्शकों से आव्हान किया कि जिन भी बच्चों में खेलने की ललक है उन्हें खेलने का अवसर प्रदान कर अकादमिक प्रशिक्षण दें ताकि एक अच्छा खिलाड़ी बनकर उभर सकें । अतिथियों ने लंबे समय तक बैठकर खेल का आनंद लिया
इसके पूर्व अतिथियों के आगमन पर समिति के संरक्षक केशव सेठ ,अध्यक्ष क्षमानिधि साहू, संयोजक लोचनप्रसाद साहू, उपाध्यक्ष नेपाल साहू, कोषाध्यक्ष मनोरंजन साहू ने बैज लगाकर स्वागत किया। सचिव कमलेश साहू ने प्रतिवेदन वाचन करते हुए बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में महासमुंद, रायगढ़, बलौदाबाजार, जांजगीर एवं हरियाणा की एक टीम सहित कुल 56 टीमों ने हिस्सा लिया। जांजगीर टीम बलौदाबाजार टीम को तथा रायगढ़ की टीम अमरवा को पराजित कर फाइनल में पहुंची ।खिताबी मुकाबले में जांजगीर ने रायगढ़ को पराजित कर चौथी बार खिताब हासिल की। विजेता टीम जांजगीर को 21100 रु.(अमृतलाल जगत शाखा प्रबंधक भंवरपुर द्वारा प्रदत) उपविजेता रायगढ़ को 15100 रु.(ग्राम पंचायत रोहिना द्वारा प्रदत) तृतीय एवं चतुर्थ स्थान हासिल करने वाली टीम बलोदाबाजार एवं अमरवा को क्रमशः 10100 रु.( नीलमणि बारीक उपसरपंच बम्हनी द्वारा प्रदत) एवं 5100 रु.(सदराम अजय गुरुजी द्वारा प्रदत) इनाम राशि प्रदान की गई। बेस्ट ऑलराउंडर जांजगीर के बारूद को कलर टीवी, बेस्ट रेडर रायगढ़ के अमित कुमार एवं बेस्ट केचर जांजगीर के प्रशांत सागर को होम थिएटर देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत रोहिना सरपंच सुरेंद्र सेठ के द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए ग्रुप डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम का संचालन सचिव कमलेश साहू ने एवं आभार व्यक्त अध्यक्ष क्षमानिधि साहू ने की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में युवा क्षेत्रीय खेल विकास समिति के अध्यक्ष ध्रुव मलिक, निर्णायक हेमंत बारीक, उमाशंकर साहू, मीनकेतन पटेल, वरुण बाघ, खीरसागर कैवर्त्य, जयकृष्ण चौधरी, अक्षय सिदार, एवं समिति सदस्य शत्रुघ्न गोरियार ,क्षेत्रपाल, महेन्द्रपाल, त्रिलोकेश सेठ विष्णु बंजारा, बेदराम आदि का विशेष योगदान रहा।

























