सरायपाली: क्रिकेट बैट से पिटाई जानिए मामला

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र क्रिकेट बैट से मारपीट का मामला सामने आया है।फागुलाल सेठ ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम देवलभांठा में रहता है खेती किसानी का काम करता है पढ़ा लिखा नही है । दिनांक 04/09/2025 के रात्रि 08:00 बजे अपने घर के परछी में खाना खाने बैठा था पत्नी खाना लाने गई थी कि उसी समय गांव के कार्तिक यादव घर के परछी के दरवाजा को पैर से धक्का मारकर अंदर आकर पकड़कर अश्लील गंदी गंदी गाली गलौज देकर हाथ मुक्का से मारने लगा और परछी में रखा क्रिकेट का बैंट को पकड़ लिया और घर के परछी से खींचते हुये घर के सामने गली में ले गया जिससे बायें कोहनी एवं बायें पैर के एड़ी के पास चोंट आया । और बोला कि आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर क्रिकेट बैट से सिर एवं बायें कंधा में मारपीट किया जिससे सिर एवं बायें कंधा में चोंट आया है झगड़ा को देखकर पत्नी सरस्वती सेठ बीच बचाव करने आई तो उसे भी कार्तिक यादव उसी क्रिकेट के बैंट से उसके सिर में मारपीट किया जिससे उसके सिर में चोंट आई है । घटना को गांव के देवार्चन यादव देखा सुना है एवं झगड़ा को छुड़वाया है । उसके बाद डायल 112 को फोन किये तो डायल 112 के आने पर बैठकर पत्नी सरस्वती के साथ ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली गये । ईलाज कराने के बाद शासकीय अस्पताल से मेमो देने पर थाना सरायपाली लाकर पेश किया । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























