सारंगढ
अवैध बिजली कनेक्शन की चपेट से युवक की मौत

सारंगढ़ (काकाखबरीलाल). अवैध बिजली कनेक्शन की भेंट चढा युवक, मौके पर मौत । सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसाडीह डोंगिया पंचायत बड़े खर्री में रामप्रसाद नेताम रोज की तरह अपने खेत मे दवाई का छिड़काव कर रहा था ।
न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार गांव का एक आदमी जो कि पत्थर खदान चलाता है और बिजली का अवैध कनेक्शन लेकर अन्य लोगों के खेतों से तार बिछाते हुए अवैध बिजली को अपने खदान में उपयोग कर रहा था । रामप्रसाद नेताम खेत मे दवाई छिड़कते वक़्त उस बिजली तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । क्षेत्र में बिजली के अवैध कनेक्शन से अन्य लोगों के जान को भी खतरा बना हुआ है । परिजनों का कहना है कि जिम्मेदारों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी किसी भी तरह की अनहोनी घटना किसी के साथ न घटे ।
AD#1
























