
शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल महासमुंद:-पुलिस अधिक्षक श्री संतोष सिंह जी ,उप.पुलिस अधिक्षक श्री संजय घ्रुव जी ,क्राईम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार जी, के दिशा निदेश मे साकरा थाना प्रभारी अनिल पारेशवर जी ने अपने टिम के साथ पुल के पास तैनात रहे व आम जनता कि सुरक्षा के लिये बैरीकेट लगा कर आम जनता को पुल के नजदीक न आने व पार न करने अपिल किया गया।

जिस मे पुलिस ने पेट्रोलिंग कर आसपास गांवो का निरीक्षण करने गये एंव हमर पुलिस हमर संग मास्टर ट्रेनर :-मनोज डडसेना ने नदी,नाला पार न करने ,व 100 नंबर पर सुचना देने ग्रामीणों को जागरूक किया गया व खुद फिल्ड मे रहकर आस पास के नदी,नाला चेक करते रहे डडसेना ने बताये कि थाना प्रभारी अनिल पारेशवर जी,ASiकोमरा जी, ASi गुनैद जी दल बल के साथ आम जन कि सुरक्षा मे तैनात रहे।
AD#1





















