खरसिया

एसईसीएल नवापारा कॉलोनी छाल में बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 128 वी जयंती मनाई गई

काकाखबरीलाल /खरसिया:- कोल इंडिया एससी एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन शिष्टा एवं ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एंप्लाइज कोऑर्डिनेशन कौंसिल एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के तत्वाधान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 128 वी जयंती नवापारा कॉलोनी छाल में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गईl इस दौरान बाबा साहब की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गयाl स्वागत के क्रम में अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गयाl तत्पश्चात मंच संचालन कर रहे अशोक दिनकर जी द्वारा प्रथम वक्ता के रूप में विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गुप्ता को मंच पर आमंत्रित किया गया।
प्रियंका गुप्ता ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए किए गए योगदान को हम कभी नहीं भूल सकतेl बाबा साहब महिलाओं की स्थिति को लेकर हमेशा चिंतित रहते थेl उनके अनुसार समाज के विकास का पैमाना इस बात से तय किया जाता है कि महिलाओं की स्थिति क्या हैl उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया, सामाजिक न्याय, सामाजिक समरसता सभी को बराबरी का दर्जा पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। तभी हम बाबा साहब के सोच के अनुसार विभिन्न तबकों के लिए देखे सपनों को साकार कर सकते हैंl इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डिग्री लाल जगत निर्भीक ने भी उपस्थित सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों से जंगलों और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले आदिवासियों को हमेशा से दबाया और कुचला जाता रहा हैl जिससे उनकी जिंदगी अभाव ग्रस्त हो रही हैl इनका खुले मैदान के निवासियों और तथाकथित सभ्य कहे जाने वाले लोगों से नहीं के बराबर ही संपर्क रहा हैl केंद्र सरकार आदिवासियों के नाम पर हर साल हजारों करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में करती हैl इसके बाद भी 6 – 7 दशक में उनकी आर्थिक स्थिति एवं जीवन स्तर में कोई बदलाव नहीं आया हैl स्वास्थ्य सुविधाएं, पीने का साफ पानी आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए वे आज भी तरस रहे हैं।
मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय का अभिनंदन करते हुए कहा कि बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चल कर ही समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती हैl उन्होंने कहा कि बाबासाहेब जीवन पर्यंत समाज को एक डोर में बांधे रखने के लिए संकल्पित रहे| इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के नेता सूखी लाल सिदार, निरंजन महंत, श्याम भास्कर राय, प्रकाश, सुमन शेखर खरे, रोहिणी चन्द्रा, वी बी भास्कर रेड्डी क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने संबोधन में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के आयोजन प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया|
इस कार्यक्रम में घनश्याम सिदार, ए एल पोते , अशोक दिनकर, खिलेश्वर महिलांगे, किशन वर्मन, संतोष भगवानों, गीता भास्कर, शारदा दिनकर, दीपा सिंह, सकुन्तला वर्मन \विभागाध्यक्षों विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों एससी एसटी एसोसिएशन सिस्टा के पदाधिकारियों कर्मचारीयों महिलाओं, बच्चो की उपस्थिति रही ।

AD#1

KakaKhabarilaal

क्षेत्र के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल काकाखबरीलाल डॉट कॉम में विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे... @09165277346

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!