स्वच्छ ग्राही समूह की महिलाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश.. प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ ग्राम बनाने की ली गई शपथ…

-डिग्रीलाल जगत
खरसिया (काकाखबरीलाल)। खरसिया स्वच्छता ही सेवा अभियान की अंतर्गत जिला प्रशासन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सफल मार्गदर्शन में जिला की सभी विकास खंडों में स्वच्छता ही सेवा अभियान में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को हतोत्साहित एवं प्लास्टिक कचरे का समुचित निपटान एवं प्रबंधन कार्यक्रम 11 सितंबर से 27 अक्टूबर तक चलाया जा रहा हैl इसी क्रम में जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम पंचायत परसा पाली में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े स्वच्छ ग्राही समूह की महिलाओं ने गांधी जयंती के उपलक्ष में ग्राम पंचायत के महिला सरपंच श्रीमती सवरीन बाई सिदार के नेतृत्व में स्वच्छ ग्राही समूह के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दी प्लास्टिक मुक्त घर में टॉयलेट बनवाने के साथ ही उपयोग करने कहा वार्ड वासियों से अपने ग्राम को साफ सफाई प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में बसंती यादव खिर बाई यादव घसनीन सिदार कुंती सिदार कचरा सिदार रजनी केवट शारदा यशोदा केवट आदि शामिल थी।

























