पंचायत सचिव के द्वारा राशन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली..

– डिग्रीलाल जगत
खरसिया (काकाखबरीलाल)। ग्राम पंचायत घघरा के सचिव के दुवारा आम जनता से 200/- रुपए प्रति राशन कार्ड बनाने का लिया जा रहा है।
जब रामधन राठौर पिता स्व. हीरालाल राठौर के दुवारा राशन कार्ड बनवाने गया तो सचिव भोजराज खंडेलवाल के दुवारा पैसे का मांग करने लगा तो रामधन राठौर ने बोला कि साहब
मेरे पास तो पैसा नही है और आप किस बात पर पैसा ले रहे हों। तो बोल की हम सब से ले रहे है। फिर रामधन राठौर ने मना किया और बोला कि मैं नहीं दे सकूँगा। तो भोजराम खण्डेलवाल ने बोला आप राशन कार्ड नही बनेगा और जिस से शिकायत करना है करलो फिर ठीक है साहब कहा कर आगया। जैसे कि इस से पहले कई बार शिकायत हुआ था आज तक कोई कार्यवाही नही हुआ था। कई बार न्यूज में भी
छपने के बाद भी औऱ तो और प्रति दिन शराब पीकर ड्यूटी आता है । पूरे गांव वाले परेशान हैं । गांव वाले ने C.E.O साहब से भी बोला की साहब सचिव ठीक नही हैं।पंचायत के पैसे का दुरुपयोग कर रहा है ।सरकारी पैसे से आपने परिवार के नाम पर एफ .डी.करा रहा है जो कि गलत है ।
फिर भी C.E.O. साहब के आन देखा कर दिया।औऱ शौचालय का भी फर्जी O.D.F करके के लाखों का सरकार को चूना लगा चुके है । और तो और गाँव वालो का कहना है की । सरपंच और सचिव ने 17 ट्रिप मुरुम डालकर 525000/- का पंचायत के खाते से निकाल कर बन्दरो बाट कर दिया है। ऐसा लगता है कि पूरा सोच समझ कर जनपद पंचायत खरसिया के अधिकारियों की मिली भगत कर के सास्पेंडेड सचिव को घघरा का प्रभार दिया गया है।
इसकी लिखित शिकायत दिनांक 20/9/19 को अनुविभागीय अधिकारी और पुलिस थाना खरसिया में रामधन राठौर के दुवारा किया गया है, अब देखना होगा कि कहा तक कार्यवाही होता है ।