महासमुंद
नगर में शांति व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया
शुकदेव वैष्णव,महासमुन्द– थाना कोतवाली महासमुंद में एरिया मे आगामी चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशानुसार आज संध्या महासमुन्द नगर मे श्रीमान एस डी ओ पी महोदय एवं एस डी एम श्रीमान चन्द्रवंशी सर की उपस्थिति में पुलिस एवं प्रशासन के साथ मिलकर फ्लेग मार्च करते हुयें नगर मे शांति व्यवस्था कायम रखने पूरे महासमुन्द नगर मे मार्च किया गया।