- पिथौरा से नितिन गुप्ता की रपट / नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित पिथौरा नगर के भगत सिंह मैदान में 9 दिवसीय पीसीएल टी 20 डयूस बॉल क्रिकेट के अंतिम दिवस 13 अप्रेल शुक्रवार को समापन एवं पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम भव्य आयोजन किया गया। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए नीलांचल सेवा समिति के संथापक एवं बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्षता जिला भाजपा महामंत्री प्रेमशंकर पटेल, विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, सतपाल सिंह छाबड़ा, विनोद शर्मा मंचासीन हुए, आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियो का पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया गया, स्वागत पश्चात मुख्य अतिथि के उद्बोधन में कहा कि नीलांचल सेवा समिति का प्रयास हर खेल खिलाड़ियो का विकास के तहत बसना विधानसभा के लोगो के सहयोग से क्षेत्र में समिति के माध्यम से खेल कराया जा रहा है, जिसमे सभी खिलाड़ियो में से प्रतिभावान खिलाड़ी को चयनित कर उनको सही दिशा निर्देश दिल कर खिलाड़ियो को उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। समापन अवसर में टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शर्मा कोकाकोला एवं अजय राइजिंग स्टार दोनों के बीच बेहत रोमांचक मैच हुआ, जिसमे शर्मा कोका कोला ने 144 रन 6 विकेट 20 वोभर में बना कर अजय राइजिंग 124 रन 17 वोभर 5 गेंद में आल आउट हो गये और शर्मा कोका कोला ने 20 रन से पीसीएल का खिताब जीता। विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी व प्रोत्साहन राशि से पुरुस्कृत किया गया,पीसीएल टी 20 को सफल बनाने में सम्मनीय पत्रकारों का विशेष योगदान होने पर पिथौरा के सभी पत्रकारों का साल व श्रीफल से सम्मान किया गया, उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश यादव, जीवन राम शर्मा, राजेंद्र खंडूजा, श्रीमती किरण अग्रवाल, स्वंप्निल तिवारी, विनोद शर्मा, रोहित शर्मा, अंकित छाबड़ा, विजय नायक, रदास गोयल, एस के सिंह, प्रवीण प्रवास, आर एस साहू, विश्वनाथ प्रधान, सुमीत अग्रवाल, शीत गुप्ता, डेनियल पिटर, महेंद्र सिंह अरोरा, नरेंद्र राज सिंह, सुनील चौहान, लोकनाथ साव, के साथ भारी संख्या में अंचल वासी आयोजन में शामिल हुए।
Leave a Reply