बसना
सामान्य ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन.. बेहतर अंको वालों को मिलगी निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण.
हरिकेश भोई,काकाखबरीलाल। दिनांक 07/10/2018 को सरस्वती शिशु मंदिर मे ओम कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के तत्वाधान मे आईटी करियर के सहयोग से गणित इग्लिश सामन्य ज्ञान का एग्जाम आयोजित किया गया था। ओम कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर ओम निषाद ने बताया की 291 छात्र छात्राये इस एग्जाम मे शामिल हुए एवं एग्जाम के अंको के हिसाब से छात्र छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी एवं सभी क्षेत्र वासी के अपील की गयी प्रतिभागी अपने अपने हुनर के हिसाब से निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिग की सुविधा मिलेगी।