विजय हिंदुस्तानी, काकाखबरीलाल/बसना: बसना ब्लॉक के जमदरहा में आज हायर सेकेंडरी स्कूल का उदघाटन किया गया । शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन हो जाने से आस-पास के गांवों एंव जमदरहा वासियों में हर्ष व्याप्त है।
हायर सेकेंडरी स्कूल के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वदय बसंत बरिहा एंव हलधर बरिहा तथा
विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोषी रामलकेश्वर चतुर्वेदी एवं दुर्योधन पटेल प्रीतम (रिंकू) सिदार तथा अतिथि के रूप में गजानन्द बरिहा, तीजिया रात्रे, सेटकुमारी प्यारी निषाद, सुंदरी बाई, योतराम चौहान, ललिता सिदार, चैनसिंह बरिहा, कांशीराम, भोजराम बरिहा, कार्तिकराम, धनीराम खूटे, टीकाराम कर्ष, लेखराम खुटे, आत्माराम सिदार, आनंदराम, दिक्सित चंद्राकर, वेणुधर बरिहा, ऋषिकेष बरिहा, हरीराम ठाकुर एंव गांव के नागरिक सहित स्कूल के सभी स्टॉप भी उपस्थित थे।