बसना
पलसापाली संकुल अंकोरी वि ख बसना में मातृ सम्मेलन व सम्मान समारोह…
काकाखबरीलाल बसना – पलसापाली संकुल अंकोरी वि ख बसना में मातृ सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. शाला में 63 बच्चे अध्ययनरत है पूरे 63 बच्चो के परिवार से पहुची माताएं जिन्हें स्वल्पाहार के साथ कराया गया सभी माताओ का स्वास्थ्य परीक्षण। विद्यालय पहुंची माताओ ने खुलकर रखे विचार. वर्ष में 2 बार ऐसा आयोजन करने की रखी मांग. सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बद्री विशाल जोल्हे सर व लोकेश्वर सिंह कंवर सर सहित आरिफ बेग cac अंकोरी थे उपस्थित।
03 km परगला आश्रित ग्राम से भी पैदल चलकर पहुची माताएं…
शाला त्यागी दर कम करने व बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिये रखा गया था आयोजन….