बसना : भूकेल चौक पर बाईक ने मारी ठोकर युवक को आई चोट
बसना. गजेन्द्र कश्यप ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सिंघनपुर थाना बसना का रहने वाला है कक्षा बीए तक पढाई किया है । दिनांक 10 जुलाई को उनके पिता धर्नुजय कश्यप एवं बसंत सोनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG06 GW 1582 जो कि उनके नौकर पवन पाण्डे का है से घर ग्राम सिंघनपुर से बसना जा रहे थे। बसंत सोनी मोटर सायकल को चला रहा था तभी रात्रि लगभग 08.00 बजे ग्राम भुकेल एनएच 53 के पास पहुंचे थे तभी पिछे से तेज रफ्तार से आ रही मोटर सायकल के चालक द्वारा चालक द्वारा अपने मो0 सा0 को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुऐ उनके पिता के मो0 सा0 क्रमांक CG06 GW 1582 को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे उनके पिता एवं बसंत सोनी गिर गये उनके पिताजी को सिर में चोट लगा जिससे वह वही बेहोश हो गये एवं बसंत सोनी को साधारण चोट लगा । ठोकर मारने वाला मो0सा0 चालक भी गिर गया तब बसंत सेानी ने उसकी मो0सा0 बजाज प्लेटिना जिसका नंबर CG 06 GV 8902 को देखा है। उक्त मो0सा0 का चालक उठकर घटना स्थल से भाग गया तब बसंत सोनी ने उन्हें मोबाईल से पुरी घटना की जानकारी दिया एवं वाहन चालक को नहीं पहचानना बताया लेकिन गाडी नं0 को उनको बताया था। फिर किसी राहगिर ने 108 को फोन किया तब वे बसना सरकारी असस्पताल आया जहां उनके पिता जी का प्राथमिक उपचार कर लिया गया था । सिर में गंभीर चोट होने की वजह से उनके पिता जी बेहतर ईलाज हेतू महासमुन्द जिला अस्पताल रिफर किया गया जिसको उनके द्वारा बालाजी अस्पताल लेकर गया। जिनका ईलाज चल रहा है पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.