श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में नीलांचल के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने की शिरकत
बसना(काकाखबरीलाल)। विधानसभा के सरकड़ा (पिथौरा) में सिन्हा परिवार द्वारा स्व. ओम सिन्हा के स्मृति में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का श्रवण करने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं बसना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल पहुँचे। श्री अग्रवाल ने प्रवचनकर्ता पंडित मुकेश दीक्षित शास्त्री जी का साल-श्रीफल भेट कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात श्री शास्त्री जी ने सम्पत अग्रवाल का स्वागत किया। कथा प्रवाह के सातवें दिन सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया। उक्त आयोजन में छिबर्रा सेक्टर प्रभारी चमन सेन, पिथौरा सेक्टर प्रभारी सतप्रीत सिंह सलूजा (विक्की), सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, गढ़फुलझर संयोजक हरजिंदर सिंह (हरजु), सहप्रभारी जतिन ठक्कर, कमलेश डड़सेना, आकाश सिन्हा आयोजक श्रीमती मालती सिन्हा, हंसराम सिन्हा, कुशोराम सिन्हा, जगत सिन्हा, पुष्पराज डड़सेना, नागेश सिन्हा, बसना विधानसभा मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा समेत सरकड़ा के ग्रामवासी उपस्थित थे।