छत्तीसगढ़
बड़ी खबर : फोरलेन पर युवा महिला पत्रकार की सड़क हादसे में मौत..
इन दिनों खतरनाक हो चली रायपुर-भिलाई फोरलेन पर एक युवा महिला न्यूज एंकर की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका रायपुर से भिलाई आ रही थी। उसका भाई भिलाई में ही रहता है। पता चला है कि मृतका मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली थी। रायपुर के एक निजी पोर्टल में काम करती थी। भिलाई के पास छावनी हाइवे केंटीन के पास एक टैंकर से हादसा हुआ है। छावनी पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद युवती को सुपेला अस्पताल पहुंचाया, जहां अब उसके परिजन भी पहुंच गए है। आगे की कार्रवाई जारी है।