।। मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप किया मैनपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग।।
गरियाबंद :- शिवसेना छत्तीसगढ़ के तेज तर्रार युवानेता डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय जी ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनपुर का उन्नयन करते हुए नगर पंचायत बनाये जाने की मांग उठाते हुए क्षेत्र की राजनैतिक हवा का रुख बदलने की कोशिश किया है।
युवासेना, छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण पश्चात् भी बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मैनपुर का वास्तविक विकास अब तक नही हो पाया है। मैनपुर को तहसील का दर्जा प्राप्त है व मैनपुर क्षेत्रफल व जनसंख्या दोनों के अनुसार नगर पंचायत की श्रेणी के मानक स्तर को पूर्ण करता है इसके उपरांत आजतक मैनपुर को ग्राम पंचायत की श्रेणी में रखा जाना यह दर्शाता हैकि ग्रामपंचायत मैनपुर छत्तीसगढ़ की सरकार व प्रशासन की नज़र में उपेक्षित है।
शिवसेना, छत्तीसगढ़ की युवा इकाई युवासेना – छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव डॉ. अरुण कुंर पाण्डेय जी ने मैनपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास व क्षेत्र के मूल निवासियों के सरकारी सुविधाओं में वृद्धि हो सके इसकारण ग्राम पंचायत मैनपुर का उन्नयन करते हुऐ इसे आगामी 90 दिवस के भीतर प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की अपील सरकार से किया है साथ ही उन्होंने तय समय में भी शासन/प्रशासन द्वारा ग्राम वासियों को उपेक्षित रखने पर मजबूर होकर ग्रामवासियों के हित में सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया गया।
डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय जी ने उक्त मांग पत्र की प्रतिलिपि माननीय आदित्य ठाकरे जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवासेना (मुंबई) महाराष्ट्र, माननीय धन्नजय सिंह परिहार जी, मुख्य संरक्षक, युवासेना – छत्तीसगढ़, अमर अग्रवाल मंत्री नगरीय निकाय प्रशासन, छत्तीसगढ़ शासन, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक को भी भेजकर मैनपुर को नगर पंचायत बनाये जाने के संघर्ष में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त किया है। श्री पाण्डेय ने क्षेत्र के मीडिया कर्मियों को भी हाथ जोड़कर विनती किया हैकि प्रशासन तक इस क्षेत्र की समस्त कमियों को पहुंचाने का कष्ट करते हुये मैनपुर के नगर पंचायत बनाये जाने के संघर्ष का अभिन्न अंग बनकर सहयोग प्रदान करते रहें।