महासमुंद(काकाखबरीलाल)। सरायपाली एवं बसना क्षेत्र के किसानों द्वारा 27 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे से 03 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में सिंघनपुर चलो के नारे के साथ विशाल ट्रैक्टर श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया से पारित 3 कृषि बिल के विरोध में किसान जनजागरण संघ द्वारा किसान श्रदांजलि महासभा का आयोजन किया जाएगा।
जिसमे किसान आंदोलन दिल्ली में शहीद वीर किसानों को श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार के काले कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन एवं काले कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ में पहली बार 30 किलोमीटर विशाल ट्रैक्टर श्रृंखला का आयोजन होगा।
किसान प्रतिनिधियों ने 27 दिसंबर समय 10 बजे सिंघनपुर आने एवं समस्त किसानों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अन्याय के खिलाफ एक आवाज बुलंद करने अपील की है।