गणपति बप्पा मोरया – अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से गूंजा आसमा.. गाजे – बाजे के साथ हुई बप्पा की बिदाई..
रिपोर्ट – नंदकिशोर अग्रवाल
पिथौरा नगर (काकाखबरीलाल) । नगर में दस दिन तक गणेशोत्सव के दौरान गणेश जी की स्थापना हुई।नगर के चौक चौराहों पर विभिन्न समितियों के द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी।इस दौरान नगर का माहौल काफी भक्तिमय रहा। पिथौरा के साँई समिति द्वारा साँई मंदिर परिसर, नव युवक गणेशोत्सव समिति द्वारा बस स्टैंड रोड,मंदिर चौक,बार नाका चौक, बागड़ पारा,हाईस्कूल मैदान में भगवान श्री गणेश जी की आकर्षक तथा विशालकाय मूर्ति को आकर्षक लाइटिंग तथा साज सज्जा के साथ विराजित किया गया था। जिससे दूर दूर से गांव देहात के लोग दर्शन हेतु पहुंच रहे थे।जिससे पूरा नगर इन दस दिनों में भक्तिमय रहा।वहीं विसर्जन को ले कर नगर में संसय की स्थिति रही।कई जगह घरों में विराजित प्रतिमा को जहां गुरुवार 12 तारीख को ही विसर्जन कर दिए।वही सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के द्वारा शुक्रवार 13-9-19 को विसर्जन किये।विसर्जन से पूर्व बप्पा की विदाई से पहले हवन पूजन पूर्व संध्या पर किया गया।पश्चात दूसरे दिन गाजे बाजे,ढोल नगाड़े तथा डीजे की थाप के साथ बप्पा की बिदाई जुलूस के साथ झांकी निकली गई।
जिसमे उत्साही यवक रंग गुलाल उड़ाते हुए उत्साहपर्वक नाचते गाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से बस स्टैंड से थाना चौक होते हुए बार चौक से मंदिर चौक होते हुवे पुरानी बस्ती तालाब पहुँच कर भगवान गणपति का पूजन अर्चन कर श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया। इस दोरांन नवयुवक गणेशोत्सव समिति द्वारा सार्वजनिक भंडारे का आयोजन भी आयोजकों द्वारा किया गया था। जिसमे नगर के भक्तों ने बढ़चढ़ कर भगवान के प्रसाद प्राप्त किया। विसर्जन के दौरान दिन भर सुरक्षा के मद्देनजर पूरे रास्ते तथा विसर्जन स्थल पर पुलिस की चाकचौबंद ब्यवस्था रही।