सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में डिजिटल एक्सरे मशीन 12 दिनों से खराब, मरीजों पर महंगे एक्सरे का बोझ
काकाखबरीलाल@पिथौरा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में पिछले 12 दिनों से डिजिटल एक्सरे मशीन खराब पड़ी है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर मरीज अब मजबूरी में निजी एक्सरे सेंटरों का रुख कर रहे हैं, जहां उन्हें महंगे दामों पर एक्सरे कराना पड़ रहा है।
स्थानीय मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि एक्सरे मशीन के खराब होने की वजह से उन्हें आर्थिक और मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो गई है, क्योंकि उनके पास निजी सेंटरों के महंगे शुल्क चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं।
मरीजों का कहना है कि इस मामले में प्रशासन अब तक लापरवाह बना हुआ है। इतनी गंभीर समस्या होने के बावजूद एक्सरे मशीन की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
स्थानीय लोगों और मरीजों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द डिजिटल एक्सरे मशीन की मरम्मत कराई जाए ताकि मरीजों को इस परेशानी से राहत मिल सके।