पिथौरा : नगर में हो रही लगातार चोरियों से नगर वासी दहसत में
नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल @पिथौरा। बीती रात चोरों ने कपड़े के दुकान को निशाना बनाया । पिथौरा के परमेश्वरी मंदिर के सामने अग्रवाल वस्त्रालय में चोरी का प्रयास किया चोरों ने । चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ गए । वहीं इसके बाद बसस्टेंड के समीप स्थित किराना ब्यवसायी तुहीराम रोशन लाल के प्रतिष्ठान पर भी चोरों ने धावा बोला।चोर सामने का दरवाजा का ताला को किसी चाबी से खोले तत्पश्चात नीचे के कुंदे के लोहे की आरी से काट कर अंदर प्रवेश किये और गल्ले की तलाशी लिए।नगदी न मिलने पर अज्ञात चोर खाली हाथ लौट गए। ठीक इससे दो दिन पहले मिडिल स्कूल के बाजू में स्थित सुल्तान भाई के सुने मकान में दिनदहाड़े चोरों ने मकान के ऊपर छत से नीचे घुस कर लाखों का नगदी एवम समान ले उड़े।सुल्तान भाई का परिवार शादी के समारोह में शामिल होने बाहर गया हुवा था। पीछे से चोरी की वारदात हो गई।फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।इसी प्रकार पिछले अन्य कई चोरी के प्रकरण हैं जो आज भी अनसुलझे हैं।