प्रा.शाला हरदी मे गांधी जयंती मनाया गया
पिथौरा (काकाखबरीलाल)। शासकीय प्राथमिक शाला हरदी मे 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । प्रधान पाठक पालेश्वर ठाकुर ने कहा हमे गांधीजी के बतायें गये कार्यो का अनुकरण करना चाहिए उन्होंने पूरे विश्व मे सत्य व अहिंसा का पाठ पढाया है इसलिए पूरे विश्व मे उन्हें सम्मान दिया जाता है । हमे अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखना चाहिए और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करना चाहिए । शिक्षक सेवकराम दीवान ने गांधी जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला । इस अवसर स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया जिसमे चित्रकला , निबंध लेखन , पौधारोपण व स्कूल स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे सभी बच्चों उत्साह से भाग लिये ।इस अवसर पर शिक्षक नितेश साहू , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यगण व ग्रामवासी उपस्थित थे ।