महासमुंद: अज्ञात नंबर से युवक को गाली गलौज


महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नीरज गजेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिवालिया पार्क, खैरा चौक महासमुंद का निवासी है। पुत्र सार्थक गजेंद्र के मोबाइल नंबर 6357290000 पर मोबाइल नंबर 8435968455 से 06/09/2023 की दोपहर 12:17 बजे व्हाट्सएप में दो मिस्ड काल आया और फिर दोपहर 01:18 बजे उक्त मोबाइल नंबर 8435968455 से ही व्हाट्सएप काल आया, जिसे पुत्र सार्थक गजेंद्र ने रिसीव किया, तो अज्ञात व्यक्ति ने पुत्र को अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने और मरवा देने की धमकी दी। उक्त अज्ञात व्यक्ति की धमकी से पुत्र बहुत व्यथित और बेहद डरा हुआ है। पुत्र विद्यार्थी है, और उक्त मोबाइल नंबर 8435968455 से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गाली-गलौज और धमकी दिए जाने के कारण मानसिक संत्रास के दौर से गुजर रहा है, जिसके कारण उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। पुलिस ने294-IPC, 506-IPC, 507-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























