महासुमंद
महासमुंद :सब्जी विक्रेता का बाईक चोरी मामला दर्ज

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में लक्ष्मण साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम हथखोज थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का निवासी है सब्जी व्यवसाय करता है कि दिनांक 16.10.2022 को सुबह वह अपने मो0सा0 HF deluxe क्र0 CG 04 LT 7648 में सब्जी लेकर सब्जी बिक्री करने महासमुंद सब्जी मंडी आया था और अपने मो0सा0 CG 04 LT 7648 को सब्जी मंडी महासमुंद में खडे करके सब्जी को मंडी में बेचने चला गया और सब्जी बेच कर अपने मो0सा0 के पास आया तो देखा उनके मोटर सायकल नही था उनके उक्त मो0सा0 HF deluxe क्र0 CG 04 LT 7648 कीमती 20000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था अपने मोटर सायकल का पता सब्जी मंडी एवं महासमुंद, आसपास किया मोटर सायकल नही मिला। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.