महासमुंद:डंडे से पिटाई मामला दर्ज

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर डंडे से पिटाई का मामला सामने आया है।अमरिका बंजारे ने पुलिस को बताई कि वह ग्राम परसकोल वार्ड नंबर 13 की रहने वाली है रोजी मजदूरी का काम करती है दिनांक 06.06.25 के रात्रि 08.30 बजे अपने परिवार के साथ खाना खा रही थी तभी गांव का खेमराज सेवई घर आकर पति दिलीप बंजारे कहां है पुछा तब बोली कि खाना खा रहा है तब खेमराज सेवई ने पति के पास जाकर बोला कि कब तुमसे 200रूपया पैसा लिया हूं कहा तब पति ने बोला कि पैसा के संबंध में किसी पास नही बोला हूं और पति उसे पकड कर घर से बाहर किये और स्वयं ब्यारा में ही थे उसी समय खेमराज के पिताजी चंद्रशेखर सेवई आया और दोनों एक राय होकर अश्लील गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये चंद्रशेखर सेवई ने सिर में डंडा से मार दिया जिससे सिर में चोंट लगी है। घटना को पति एवं परिवार के लोग देखें सुने हैं। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























