महासमुंद:लभरा चौक के पास कार ने बाईक को मारी ठोकर


महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अश्वनी कुमार डडसेना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अमरपुरी चौक सुंदरनगर रायपुर में रहता है । खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 11/03/2024 को बागबाहरा के तहसील कार्यालय से अपना काम कराकर रायपुर जाने के लिये अपनी होंडा मोटर सायकल क्रमांक CG 24 F 3770 में अपने साथी गुरू केवल प्रकाश निवासी अमलेश्वर (दुर्ग) के साथ निकले थे और लभरा चौक के पास योगेश ऑटो पार्टस के सामने पहुंचे थे कि पीछे से स्कोडा सफेद रंग का कार क्रमांक CG 07 MB 0285 का चालक तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते लाकर मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया जिससे साथी गुरूकेवल प्रकाश मोटर सायकल से बाहर फेका गया स्वयं मोटर सायकल में फंस कर दब गया था। एक्सीडेट करने वाले उक्त कार का चालक पास आया और बोला चलो तुम्हारा महासमुंद में ईलाज करता हूं तब देखा कि एक्सीडेंट करने वाला कार का क्रमांक CG 07 MB 0285 था जिसे में नोट किया था। कार चालक अपना नाम डांक्टर होरेब बताया और आईकार्ड, आधारकार्ड दिखाया। उसी समय योगेश चंद्राकर पास आया और दोस्त गुरूकेवल प्रकाश दोनो उठाकर योगेश ऑटो पार्टस दुकान में ले गये। इसके बाद 112 गाडी आयी जिसमें स्टेचर में डालकर गाडी में रखकर शासकीय अस्पताल महासमुंद लेकर गये । वहां ईलाज कराये जिसमें एक्सरा कराकर ईलाज किये बाद ट्रीटमेंट के लिये रायपुर रिफर किये परिवार महासमुंद अस्पताल आ गये थे जिन्होने ने एम्बुलेस में लेकर प्रायवेट हास्पिटल विगेश रिंग रोड सुंदरनगर लेकर गये वहां भर्ती कराकर ईलाज कराये जिसमें बांये पैर के कमर में फैक्चर हो गया था जिसका आपरेशन करके बांये पैर में कमर से नीचे तक लोहा प्लेट डालकर सर्जरी किया गया। ईलाज चलता रहा, चलने फिरने के लायक हो गया पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























