बसना
शोक कार्यक्रम में परसकोल पहुंचे सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि

बसना(काकाखबरीलाल)। विधानसभा के ग्राम परसकोल निवासी श्री तेजराम निषाद के 12 वर्षीय सुपुत्र किशन निषाद का सड़क दुर्घटना में असमय निधन पर शोकुकल परिवार से मिलने सम्पत अग्रवाल संस्थापक नीलांचल सेवा समिति एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बसना के प्रतिनिधि गजेंद्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बसना, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा ने निवास पहुँचकर श्रद्धांजलि दी। श्री निषाद को साल-श्रीफल भेंटकर असमय मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बतादे कि गंभीर रूप से घायल किशन के ईलाज के लिए सक्षम नही होने पर ग्राम के युवक ने सम्पत अग्रवाल को दूरभाष से संपर्क कर जानकारी दी और तत्काल सहायता प्रदाय किया गया था।
AD#1

























