सरायपाली : अज्ञात स्कुटी चालक ने मोटर साइकिल सवार को मारी ठोकर…

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली थाना अंतर्गत एक अज्ञात स्कुटी चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल सवार को ठोकर मार दी नरेंद्र भोई ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कसडोल में रहता है कृषि कार्य करता है । दिनांक 30/12/2021 को अपनी पत्नी पुष्पाजंली भोई के साथ अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 04 MN 3647 में सवार होकर सरायपाली सामान खरीदने आया था। करीब शाम 05:30 बजे वापस अपने गांव कसडोल जाते समय रास्ते में बलोदिया राईसमिल के सामने पदमपुर रोड जोगनीपाली के पास गलत दिशा से आता हुआ एक अज्ञात स्कूटी जिसमें दो लोग सवार थे चालक द्वारा तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये हमारी मोटर सायकल को एक्सीडेंट कर दिया जिससे घुटने में चोट आई है, एवं अपनी पत्नी के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है। एक्सीडेंट करने के बाद स्कूटी सवार वहां से भाग गया। मैं वहां से अपने भाई शंकर भोई को फोन करके बुलाया जो हम दोनो को ईलाज हेतु कोसरिया अस्पताल सरायपाली लेकर आये जहां डांक्टर द्वारा मेरी पत्नी के दाहिने कंधे के पास फ्रैक्चर होना बताये है। घटना को होते हमारे गांव का सुरेन्द्र मेहेर भी देखा पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर अज्ञात स्कुटी चालक पर भादवि की धारा 279, 337 के
तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
























