
रायपुर(काकाखबरीलाल)।परिवहन विभाग ने रायपुर और गरियाबंद जिले के शो रूम से गाड़ियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनियों के डीलरों ने परिवहन विभाग से वाहनों की बिक्री के लिए अनुमति नहीं ली थी, जिसके चलते गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने हीरो मोटरकार्प, होंडा और स्कूटर इंडिया लिमिटेड के वाहनों की बिक्री पर रोक लगा दी है। परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद अब इन कंपनियों के डीलर शो रूम से गाड़ियां नहीं बेच पाएंगे।