
5 खिलाड़ियों का हुआ राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन
सरायपाली(काकाखबरीलाल)। राज्य स्तरीय ओपन कराते चैंपियनशिप का आयोजन 27 दिसम्बर 2020 को धरसींवा(रायपुर)में आयोजित किया गया जिसमें बाराडोली कराते व खेलकूद साधना सभा छ. ग. के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 3 गोल्ड सहित कुल 5 पदकों पर कब्जा जमाया और आगामी 17 जनवरी 2021 को आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ,इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में बाराडोली कराते व खेलकूद साधना सभा के सौनक राणा,देवनारायण बरिहा व कमलाकांत प्रधान ने गोल्ड मेडल और खिरोद विश्वकर्मा,चैतन प्रधान ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।खिलाड़ियों को धरसींवा विधायक अनिता शर्मा,ईशान महंत,रमाकांत मिश्रा के करकमलों से मेडल,ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्राप्त किया।इस चैंपियनशिप में भोजराज साहू ( प्रान्तीय अध्यक्ष,बाराडोली कराते व खेलकूद साधना सभा छत्तीसगढ़) अक्षय कंवर (प्रान्तीय सचिव),दिनेश कुमार साहू(लांती)ने कोच की भूमिका निभाई। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर साहित्य साधना सभा के संस्थापक व अध्यक्ष पुखराज यादव प्राज,उपाध्यक्ष डिग्रीलाल जगत निर्भीक व सहसंस्थापक व प्रांतीय सचिव सुन्दर लाल डडसेना”मधुर” ने बधाई व शुभकामना प्रेषित कर आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।