महासमुंद:कार चालक ने तेज लापरवाही पुर्वक चलाकर मोटर साइकिल को मारी ठोकर एक की मौत

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत कार चालक ने तेज लापरवाही पुर्वक चलाकर मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे एक युवक की मौत हो गई जिस पर मामला दर्ज किया गया है। चुन्नीलाल चन्द्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 05 ग्राम बेलसोण्डा का रहने वाला है। कक्षा 10 वीं तक पढा लिखा है। खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 04/10/2025 को रात्री में अपने घर में था जहां फोन से सूचना मिला कि भाई जितेन्द्र चंद्राकर व अशोक साहू का एक्सीडेंट हो गया है कि बात सुना उसके बाद तुरन्त घटना की बात को सुनकर उदय यादव और विजय यादव आये और देखे तो जितेन्द्र चन्द्राकर और अशोक साहू को चोट लगा था और खून निकल रहा था और एक्सीडेंट करने वाला गाडी क्रमांक CG 04 QH 5836 खडा था उसके बाद वही पर खडी छोटी वाहन में दोनो घायलो को उठाकर तुरन्त अस्पताल महासमुंद लेकर भर्ती कराया ईलाज के दौरान भाई जितेन्द्र चन्द्राकर खत्म हो गया है और अशोक साहू का ईलाज चल रहा है । टाटा सफारी क्रमांक CG 04 QH 5836 का चालक अमन अग्रवाल द्वारा तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये लेकर जानबुझकर भाई को एक्सीडेंट किया है जांच किया जाये। भाई स्कूटी में अपने दोस्त अशोक साहू के साथ महासमुंद से जा रहा था तब टाटा सफारी क्रमांक CG 04 QH 5836 का चालक अमन अग्रवाल द्वारा एक्सीडेंट किया है जिससे भाई की मृत्यु हुआ है एवं अशोक साहू को गंभीर चोट लगा है। पुलिस ने 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















