कोमाखान: गाली गलौज कर लोहे के राड़ से वार

कोमाखान । आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर लोहे के राड़ से मारपीट का मामला सामने आया है। प्रेम कुमार ताण्डी ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 14 लुकुपाली में रहता है , मजदूरी काम करता है , शासकीय चखना आहता सेंटर कोमाखान को भाई कुमार ताण्डी के द्वारा के चलाया जाता है। भाई कुछ काम से दिनांक 11.09.25 को नुआपाडा उडीसा चले जाने से आहता चखना सेंटर को मै स्वंय देखरेख कर रहा था, शाम 05.00 बजे लगभग ग्राम लामीसरार के महेश्वर मधुकर एवं उसके अन्य दोस्त शराब के नशे में आहता चखना सेंटर में आकर डिस्पोजल एवं अन्य सामान लिये पैसा मांगने पर अधिक पैसा ले रहे हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा तब आहता सेंटर से बाहर निकलकर महेश्वर मधुकर को गाली गलौच क्यों कर रहे हो कहकर मना करने पर महेश्वर मधुकर द्वारा लोहे का राड लाकर सिर में मार दिया , जिससे सिर में चोट लगा व सिर से खून निकलने लगा, उसके अन्य दोस्त भी गाली गलौच कर मारपीट किये। मारपीट करते अमेरा निवासी अरूण चौधरी एवं बलराम , ग्राम लुकुपाली के उमाराम धीवर लडाई झगडा को देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























