पिथौरा: शराब दुकान में तोड़ फोड़ व कर्मचारियों के साथ मारपीट जानिए मामला

पिथौरा । आरक्षी केद्र अंतर्गत शराब दुकान में तोड़ फोड़ व कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। करन सोनटके ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम नवापारा झलप थाना पटेवा जिला महासमुन्द का निवासी है वह विदेशी शराब दुकान पिथोरा में सेल्समेन का काम करता है, रोजाना झलप से आना जाना करता है, दिनांक 11.09.2025 के रात्रि में मै स्वयं एवं सहकर्मी सेल्स मेन गनपत मारकण्डेय एवं सुनील बंजारे शराब दुकान में शराब की बिक्री कर रहे थे कि रात्रि करीब 08.40 पिथौरा निवासी सावन श्रीवास्तव , हर्षवर्धन राजपूत , दानिश खान आये आये और अश्लील गाली गलौज करते शराब में पानी मिला रहे हो शराब पीने से नशा नही हो रही है कहते हुये तीनों व्यक्ति शराब भठ्ठी अंदर घुस कर गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये तीनों सहकर्मी को हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं दुकान में रखे मदिरा की बोतलों को तोड फोड किये एवं सीसीटीवी एवं मोनिटर को क्षतिग्रस्त कर दिये है और ये तीनों व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये । तोडफोड करने से लगभग 19000 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। घटना को ओंनकार ध्रुव, कन्हैया कोसरिया, यादराम देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(4)-BNS, 333-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























