महासमुंद:खेत को रेघा में क्यो बोये हो कहकर पिटाई मामला हुआ दर्ज

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर डंडे से पिटाई का मामला दर्ज किया गया है। बिरझा पटेल ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 05 नांदगांव में रहती है। खेती किसानी का काम करता है । पढी लिखी नही है खेती किसानी का काम करती है दिनांक 10/09/2025 को स्वयं और बहु नुतन पटेल घर में थे उसी समय देवर का बेटा शिवचरण पटेल घर आया और खेत को रेघा में क्यो बोये हो कहकर बहु को घर के आंगन के पास अश्लील गाली गलौज कर रहा था जिसे मना करने पर तूम लोग कौन होते हो मना करने वाले बोलते हुये गंदी गंदी गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये बांस के डंडा से बहु के सिर में मारपीट कर चोट पहुंचाया और जान से मारने की धमकी भी दिया । घटना को दिलीप पटेल और स्वयं देखी । बहु जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























